अब तक नहीं पता चला चिकित्सक का
पीएलएफआइ ने बुधवार की रात को किया था अपहरणसिमडेगा. अपहृत ग्रामीण चिकि त्सक डॉ दाउद सुरीन को खोजने के लिये पुलिस दिन भर जंगलों की छान मारती रही. किंतु चिकि त्सक का पता नहीं चल सका. पुलिस आज सुबह से ही गटिबांदु, महाबुआंग, बेड़ाइरगी आदि जंगलों में सर्च अभियान चलाया. साथ ही कोयल नदी के […]
पीएलएफआइ ने बुधवार की रात को किया था अपहरणसिमडेगा. अपहृत ग्रामीण चिकि त्सक डॉ दाउद सुरीन को खोजने के लिये पुलिस दिन भर जंगलों की छान मारती रही. किंतु चिकि त्सक का पता नहीं चल सका. पुलिस आज सुबह से ही गटिबांदु, महाबुआंग, बेड़ाइरगी आदि जंगलों में सर्च अभियान चलाया. साथ ही कोयल नदी के आसपास भी उसे खोजा गया. किंतु पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. सर्च अभियान में लगभग 50 ग्रामीण भी शामिल थे. चिकित्सक के अपहरण क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गया है. चिकित्सक के परिजन परेशान हैं. मालूम हो कि बानो थाना क्षेत्र के गटीबांध निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ दाउद सुरीन बुधवार की रात अपने घर में थे. इस दौरान आदी रात को पीएलएफआइ के सदस्य हथियार से लैस हो कर उनके घर पहंुचे तथा चिकित्सक को अपने साथ ले गये थे. ग्रामीणों के मुताबिक पीएलएफआइ द्वारा चिकित्सक को मारपीट करते हुए ले जाया जा रहा था.
