24 ग्रामीणों की जांच कर निशुल्क दवा दी गयी
24 ग्रामीणों की जांच कर निशुल्क दवा दी गयी
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह के निर्देश पर पाकरटांड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती रामलोया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष मेडिकल कैंप लगाया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने व लोगों को बुनियादी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाये गये शिविर में स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कैंप के दौरान स्वास्थ्य जांच टीम ने कुल 24 ग्रामीणों की जांच कर आवश्यक दवाइयां , कैल्शियम की गोली, आयरन एंड फोलिक एसिड, बुखार की दवा दी. साथ ही लोगों को स्वास्थ्य से संबंधी जागरूक किया गया. साथ ही स्वच्छता के महत्व तथा नियमित जांच के फायदों के बारे में भी जानकारी दी गयी.
170 लोगों की जांच कर दी गयी दवा
बोलबा. बोलबा बाजारटांड़ स्थित चबूतरा में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सुभद्रा कुमारी के निर्देश पर स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया. इस दौरान डॉ मरीनमय समल ने जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, गठिया, मांसपेशी, पीठ व गर्दन में होने वाले दर्द, खुजली समेत विभिन्न बीमारियों का इलाज किया गया. शिविर में 170 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. अंचलाधिकारी सुधांशु पाठक ने कैंप का औचक निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान योगा प्रशिक्षक सुषमा टेटे, भुनेश्वर सिंह, सहिया ललिता देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
