18 बच्चियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
18 बच्चियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
By Prabhat Khabar News Desk |
January 16, 2026 11:02 PM
...
बानो. आरसी बालिका मवि जीतूटोली में अभिभावक-शिक्षक बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति एवं क्रीड़ा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 18 बच्चियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अभिभावकों व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य बिरजो कंडुलना व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख सुधीर डांग उपस्थित थे. इसके अलावा सिम्हातु पंचायत के मुखिया लोरेन्स बागे, कोनसोदे स्कूल के सीआरपी शिक्षक बिरेस समद, फादर अरविंद खाखा, जनता उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर अजीत पॉल केरकेट्टा, आरसी बालक मध्य विद्यालय जीतूटोली के प्रधानाध्यापक फादर जोसेफ टेटे व आरसी बालिका मध्य विद्यालय जीतूटोली की प्रधानाध्यापिका सिस्टर पुष्पा मिंज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. जिप सदस्य ने माता-पिता एवं शिक्षकों से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की. प्रमुख सुधीर डांग ने शिक्षकों से प्रतिदिन बच्चों के साथ समय बिताने और शिक्षा के साथ संस्कार देने का आग्रह किया. मुखिया लोरेन्स बागे ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर दिया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव सोफिया बारला, अध्यक्ष फेलिक्स सुरिन, समिति के सदस्य, एसएमसी सदस्य, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक व छात्राएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है