राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप

कोलेबिरा. प्रखंड के लरबा एवं शिवनाथपुर के ग्रामीणों ने राशन डीलर गणपत प्रसाद पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणांे का आरोप है कि वे हर बार दुकान खोल कर कुछ लोगों को राशन देते हैं और आनन-फानन में अपने घर चले जाते हंै. इसी क्रम में पिछले 29 अक्तूबर को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:06 PM

कोलेबिरा. प्रखंड के लरबा एवं शिवनाथपुर के ग्रामीणों ने राशन डीलर गणपत प्रसाद पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणांे का आरोप है कि वे हर बार दुकान खोल कर कुछ लोगों को राशन देते हैं और आनन-फानन में अपने घर चले जाते हंै. इसी क्रम में पिछले 29 अक्तूबर को भी उन्होंने कुछ बीपीएल कार्डधारियों को 12-12 किलो अनाज देकर दुकान बंद कर लोगों से कहा कि आज छठ पर्व की छुट्टी है. ग्रामीणों ने उन पर आरोप लगाया है वे महीने में मात्र 2-3 दिन ही दुकान खोलते हैं. ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारियों से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. आरोप लगानेवालांे में सुरेंद्र यादव, भुनेश्वर गोप, बालगोविंद बड़ाइक, मधुसुदन विश्वाल, संजय टेटे, बरंग मांझी, हाबिल टेटे, बंधार खडि़या एवं रामेश्वर गोप आदि शामिल हैं.