1410 ग्रामीणों ने जमा किये आवेदन

टुकूपानी व मेरोमडेगा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2025 10:28 PM

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड की टुकूपानी व मेरोमडेगा पंचायत में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर टुकूपानी पंचायत में कुल 595 आवेदन ग्रामीणों द्वारा जमा किये, जबकि मेरोमडेगा पंचायत में कुल 815 आवेदन ग्रामीणों ने जमा किये. टुकूपानी पंचायत में अबुआ आवास में 163, आवेदन मंईयां सम्मान योजना में 143, आवेदन, मेरोमडेगा पंचायत में अबुआ आवास में 213 व मंईयां सम्मान योजना में 175 आवेदन आये. टुकूपानी पंचायत में कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद शमी आलम, अंचलाधिकारी कमलेश उरांव, मुखिया रामचंद्र मांझी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, जिला सचिव शफीक आलम, नुवास केरकेट्टा, बीरबल महतो, ऋतेश बड़ाइक, संजय सिंह भी उपस्थित होकर लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान सात विद्यार्थियों के बीच लेमिनेशन युक्त जाति प्रमाण पत्र का वितरण अंचलाधिकारी कमलेश उरांव ने किया. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, आपूर्ति विभाग, मनरेगा, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग के अलावा अन्य विभागों के स्टाॅल लगाये गये थे. मेरोमडेगा पंचायत में उपस्थित बीडीओ नूतन मिंज ने ग्रामीणों से कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन के साथ सभी आवश्यक कागजात निश्चित रूप से जमा करें. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड, अंचल, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग के अलावा लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है