ओके…..कार सवार पर लूट का आरोप
12 एसआईएम: 15- बरामद कार.कोलेबिरा. पुलिस के पास मंगलवार की दोपहर करीब 2.30 बजे फोन आया कि साहू पेट्रोल पंप में अपराधियों ने लूटपाट की है. फोन पेट्रोल पंप से ही आया था. फोन करनेवाले ने कहा कि टाटा इंडिका विस्टा (जेएच02 डब्लू 9652) में सवार दो व्यक्ति डीजल भरवा कर बिना पैसे दिये ही […]
12 एसआईएम: 15- बरामद कार.कोलेबिरा. पुलिस के पास मंगलवार की दोपहर करीब 2.30 बजे फोन आया कि साहू पेट्रोल पंप में अपराधियों ने लूटपाट की है. फोन पेट्रोल पंप से ही आया था. फोन करनेवाले ने कहा कि टाटा इंडिका विस्टा (जेएच02 डब्लू 9652) में सवार दो व्यक्ति डीजल भरवा कर बिना पैसे दिये ही भाग रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कार का पीछा किया. तेज गति होने के कारण कार बसिया थाना से पहले मोड़ पर पलट गयी थी. पुलिस कार में सवार दो लोगों व कार को थाने ले आयी. पूछताछ में उक्त दोनों ने अपना नाम राहुल कुमार ध्रुव (पिता स्व मुरारी लाल ध्रुव) एवं मोहन कुमार (पिता भुनेश्वर महतो) व पता हजारीबाग बताया. दोनों संबलपुर अपनी बहन के पास राखी बंधवाने गये थे. लौटने के क्रम में पैसा नहीं होने पर उनलोगों ने सोचा कि डीजल भरवा कर बिना पैसे दिये चकमा देकर भाग जायेंगे. इधर, पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि उक्त दोनों ने उनसे लगभग 60 हजार रुपये छीन लिये हैं. पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों के पास से पैसे बरामद नहीं हुए है, जिससे पेट्रोल पंप कर्मी संदेह के घेरे में आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.
