संघर्ष समिति ने आभार प्रकट किया

कोलेबिरा. प्रखंड संघर्ष समिति लसिया (शाहपुर) प्रस्तावित प्रखंड हुरदा से संबंधित पंचायतों के ग्रामीणों एवं संघर्ष समिति के सदस्यों को उनकी एकता एवं जागृतिपूर्ण आंदोलन के लिए ग्रामीणांे ने धन्यवाद दिया. ग्रामीणों ने क्षेत्र के प्रति समर्पित विधायक पौलुस सुरीन का आभार प्रकट किया है. विधायक पौलुस सुरीन ने अपने विधानसभा क्षेत्र मंे जन आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 8:00 PM

कोलेबिरा. प्रखंड संघर्ष समिति लसिया (शाहपुर) प्रस्तावित प्रखंड हुरदा से संबंधित पंचायतों के ग्रामीणों एवं संघर्ष समिति के सदस्यों को उनकी एकता एवं जागृतिपूर्ण आंदोलन के लिए ग्रामीणांे ने धन्यवाद दिया. ग्रामीणों ने क्षेत्र के प्रति समर्पित विधायक पौलुस सुरीन का आभार प्रकट किया है. विधायक पौलुस सुरीन ने अपने विधानसभा क्षेत्र मंे जन आंदोलन तथा स्थानीय संगठनों के मांग पत्र पर न केवल विधानसभा मंे कई बार आवाज उठाया बल्कि प्रखंड सृजन को लेकर धरने पर बैठने का काम भी किया. विधायक के इन कायार्े के लिए बिशेश्वर केरकेट्टा, बिगुल अंसारी, अफरोज अंसारी, बिमल तोपनो, चक्रधारी साहू, मुन्ना आलम, मनोज कुमार, असगर अंसारी, मनोहर बागे ने बधाई दी है.