परेड व झांकी का होगा प्रदर्शन

सिमडेगा : गणतंत्र दिवस कार्यक्रम और गांधी मेला के आयोजन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से की. उपायुक्त ने कहा कि हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2020 12:50 AM

सिमडेगा : गणतंत्र दिवस कार्यक्रम और गांधी मेला के आयोजन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से की.

उपायुक्त ने कहा कि हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी. मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा. इस अवसर पर सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट, महिला गाइड तथा स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परेड में भाग लेंगे.

झांकी का प्रदर्शन डीआरडीए सिमडेगा, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग सिमडेगा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आइटीडीए, आइसीडीएस रेडक्रॉस सोसाइटी , ब्रिलिएंट उवि, संत मेरीज उवि सामटोली, जूनियर कैंब्रिज स्कूल सिमडेगा, उर्सुलाइन कान्वेंट बालिका उवि समाटोली, संत जोंस स्कूल सिमडेगा, इंटर महिला महाविद्यालय सिमडेगा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा, एसएस बालिका उवि सिमडेगा, सर्वशिक्षा अभियान सिमडेगा, एसएस बालक उवि सिमडेगा आदि द्वारा किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि 20 जनवरी से 24 जनवरी तक परेड का पूर्वाभ्यास किया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर नगर भवन सिमडेगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या छह बजे से किया जायेगा.

गणतंत्र दिवस में होने वाले कार्यक्रम तथा पेरड, झांकी, फैंसी मैच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. गांधी मेला पर विशेष रूप से चर्चा की गयी तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. बैठक में कई प्रशासनिक पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version