सिमडेगा : कोलेबिरा में डायरिया से एक बच्चे की मौत, 4 बीमार

।। रविकांत साहू ।। सिमडेगा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लुरंगी गंदरी डीपा गांव में डायरिया से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार बीमार हैं. गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चे डायरिया की चपेट में आ गये हैं.डायरिया के कारण 6 वर्षीय बालक नेल्सन समद की मौत हो गई . वहीं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2019 9:42 PM

।। रविकांत साहू ।।

सिमडेगा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लुरंगी गंदरी डीपा गांव में डायरिया से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार बीमार हैं. गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चे डायरिया की चपेट में आ गये हैं.डायरिया के कारण 6 वर्षीय बालक नेल्सन समद की मौत हो गई . वहीं इसी परिवार के फुलमनी समद (4 वर्ष) और विजय समद, दोनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं.

उसी गांव का एक अन्य बच्चा सबन समद 4 वर्षीय भी डायरिया की चपेट में है. उसे भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में भी कई अन्य बच्चे भी डायरिया की चपेट में हैं. जिसकी सूचना मिलने पर कोलेबिरा से चिकित्सकों की टीम गांव रवाना हो गई है.

इधर सदर अस्पताल में जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का ने प्रभावित गांव में मेडिकल टीम भेजकर डायरिया से पीड़ित लोगों के इलाज की मांग की है. मालूम हो कि गन्दरी डिपा गांव में एक भी चापाकल सही नहीं है. गांव के लोग कुआं का गंदा पानी पीने को विवश हैं.

Next Article

Exit mobile version