एक ही डोभा का पानी पीते हैं ग्रामीण व मवेशी

जलडेगा : प्रखंड की कोनमेरला पंचायत के बच्चा टोली के ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. यहां के लोग डोभा का पानी पीने को विवश हैं. उसी डोभा से ही मवेशी भी पानी पीते हैं. गांव से कुछ दूर स्थित उक्त डोभा ही ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 1:19 AM

जलडेगा : प्रखंड की कोनमेरला पंचायत के बच्चा टोली के ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. यहां के लोग डोभा का पानी पीने को विवश हैं. उसी डोभा से ही मवेशी भी पानी पीते हैं. गांव से कुछ दूर स्थित उक्त डोभा ही ग्रामीणों के लिए सहारा बना हुआ है.

गांव में लगभग 15 परिवार रहता है. गांव में अब तक एक भी चापानल नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों ने कई बार मुखिया एवं पदाधिकारियों से पेयजल की व्यवस्था करने की गुहार लगायी, किंतु सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा. गांव के ही करुणा कंडुलना, सुखनी कंडुलना, सुनीता कंडुलना, हीरामनी कंडुलना, मंगरी कंडुलना, अनिसा कंडुलना आदि का कहना है कि गर्मी के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. गर्मी पड़ते ही डोभा का पानी भी सूखने लगता है. इस कारण परेशानी और भी बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने शीघ्र जलमीनार बना कर पेयजल आपूर्ति करने की मांग प्रशासन से की है.