सिमडेगा : संदिग्‍ध अवस्था में महिला की मौत, पति सहित ससुरालवालों पर प्राथमिकी

रविकांत साहू, सिमडेगा... बानो मसजिद टोली में एक महिला अरसी नाज (34 साल) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इस संबंध में महिला की माता ने बानो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मृतका के पति सहित परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. घटना को लेकर बानो कांड संख्या 14/19 के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 10:32 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

बानो मसजिद टोली में एक महिला अरसी नाज (34 साल) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इस संबंध में महिला की माता ने बानो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मृतका के पति सहित परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. घटना को लेकर बानो कांड संख्या 14/19 के तहत मामला दर्ज कराया है.

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सरफराज अंसारी अपनी पत्नी अरसी नाज को अक्सर मारपीट व प्रताड़ित करता था. कई बार सामाजिक रूप से समझौता भी कराया गया था. घटना के दिन भी किसी बात को लेकर पति पत्नी में नोंक झोंक हुआ था. बुधवार रात सभी खाना खाके सो गये थे.

गुरुवार सुबह पुराने कमरे में अरसी खातुन की लाश मिली. पति सरफराज व अन्य लोगों ने बानो सामुदायिक केंद्र में पत्नी को लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया. थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अनुसंधान के बाद मामले का खुलासा संभव हो सकेगा. इधर मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.