मतदाताओं में जागरूकता लाने में मीडियाकर्मी सहयोग करें : सिमडेगा उपायुक्त

रविकांत साहू, सिमडेगा... समाहरणालय में उपायुक्त विप्रा भाल ने जिला के प्रेस प्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उपायुक्त ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम लोगों तक पहुंचाने में प्रथम कड़ी का काम मिडिया करती है. उपायुक्त ने आने वाले दिनों में प्रेस प्रतिनिधियों से विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 9:34 PM

रविकांत साहू, सिमडेगा

समाहरणालय में उपायुक्त विप्रा भाल ने जिला के प्रेस प्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उपायुक्त ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम लोगों तक पहुंचाने में प्रथम कड़ी का काम मिडिया करती है. उपायुक्त ने आने वाले दिनों में प्रेस प्रतिनिधियों से विकास कार्यों में सहयोग करने की बातें कही.

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 की तैयारी जोरों पर है. चुनाव के मद्देनजर विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से जिलेवासियों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने का कार्य तेज किया जा रहा है. इसके लिए नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रथ तथा कैंप आयोजित किया जा रहा है. निष्पक्ष व शातिपूर्ण वातावरण में चुनावी प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है.

मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन माइक्रो प्लान के साथ कार्य कर रही है. निःशक्त मतदाताओं के लिए भी प्रशासन ने बेहतर व्यवस्‍था करने का प्रयास कर रही है. उन्‍होंने ईवीएम, वीवी पैट के बारे में आमजन को अवगत कराने में मीडिया बंधुओं से सहयोग की अपील की. चुनाव की तैयारी के अलावे जिले के विकास के भी कार्य किये जा रहे है.

मौके पर उपनिवार्चन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, मीडिया के प्रतिनिधियों के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.