सरकार के नये फरमान से शिक्षक आहत : अमरेंद्र
कांडी : कांडी प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार पंडित ने की. मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव ने आगामी 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रांची चलने को लेकर रणनीति पर चर्चा की. श्री देव ने कहा कि […]
कांडी : कांडी प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार पंडित ने की. मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव ने आगामी 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रांची चलने को लेकर रणनीति पर चर्चा की. श्री देव ने कहा कि 15 तारीख के बाद आंदोलन के स्वरूप पर बदलाव की पूरी संभावना है.
कहा कि विगत 15 वर्षों से पारा शिक्षक अपनी उचित मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.किंतु राज्य सरकार की दोगली नीति व बेलगाम अफसरशाही ने पारा शिक्षकों को उनके अस्तित्व की लड़ाई लड़ने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य का निर्माण काफी नाजुक परिस्थितियों में हुआ था. किंतु आज भी इस राज्य के 90 फीसदी चल-अचल संपत्तियों पर बाहरी लोग काबिज हैं
.यही कारण है कि स्थानीय तमाम लोग पारा शिक्षकों की तरह घुट-घुट कर जी रहें हैं.राज्य के अफसर नित नये फरमान व षड्यंत्र रच रहे हैं.वहीं हठधर्मी मुख्यमंत्री हमारी बर्बादी के तमाशा पर चुप्पी साधे हुए है. बैठक को अविनाश दुबे, वरुण कांत दुबे व राजीव रंजन ने भी संबोधित किया. आंदोलन के सफल संचालन के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.
जिसमें अविनाश दुबे को अध्यक्ष, कर्मदेव राम को सचिव तथा वरुण कांत दुबे को कोषाध्यक्ष बनाया गया़ इस मौके पर नरेन्द्र कुमार मिश्र, संतोष कुमार पाल, निरंजन कुमार, दिलीप कुमार मेहता, सतेंद्र कुमार मिश्र, सुखदेव प्रजापति, अरुण कुमार पांडेय व अवध बिहारी यादव सहित सैकड़ों पारा शिक्षक मौजूद थे.
