सिमडेगा : धनतेरस पर 6 करोड़ का कारोबार, वाहन, जेवरात और इलेक्ट्रॉनिक सामान की जमकर खरीदारी

।। रविकांत साहू ।।... सिमडेगा : जिले में धनतेरस के मौके पर बाजार गुलजार रहा. अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में काफी चहल पहल रही. दुकानों पर लोगों की अच्‍छी खासी भीड़ देखी गयी. धनतेरस पर लोगों ने जम कर खरीदारी की. वाहन, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं बर्तन की जम कर खरीदारी हुई. सुबह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 8:12 PM

।। रविकांत साहू ।।

सिमडेगा : जिले में धनतेरस के मौके पर बाजार गुलजार रहा. अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में काफी चहल पहल रही. दुकानों पर लोगों की अच्‍छी खासी भीड़ देखी गयी. धनतेरस पर लोगों ने जम कर खरीदारी की.
वाहन, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं बर्तन की जम कर खरीदारी हुई. सुबह से ही बाजार में खरीदारों की भीड़ लग गयी थी, जो देर शाम तक जारी रही. धनतेरस पर लगभग छह करोड़ का कारोबार हुआ.

धनतेरस को लेकर दुकानदारों ने भी पहले से ही तैयारी कर ली थी. दुकानदारों ने अपनी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया. शाम होते-होते बाजार की रौनक बढ़ गयी. इस मौके पर दुकानदारों की ओर से सामानों की खरीद पर ग्राहकों को आकर्षक छूट और उपहार दिये जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार धनतेरस के मौके पर लगभग 250 मोटरसाइकिल, 20 ट्रैक्टर, 55 टेंपो, 10 फोर व्हीलर के अलावा लाखों रुपये के इलेक्ट्रोनिक सामान,जेवरात एवं बरतन आदि की खरीदारी हुई.

इसके अलावा मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि की दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ देखी गयी. साथ ही पूजन सामग्री के दुकानों पर भी लोगों की अच्‍छी खासी भीड़ देखी गयी.

* ट्रैफिक से लोगों को हुई परेशानी

धनतेरस को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की गयी थी, नतीजा हुआ कि दिन भर शहर में जाम की स्थिति बनी रही. लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. भारी वाहनों के आवागमन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी.