सिमडेगा : जलडेगा में अज्ञात अपराधियों ने दिव्‍यांग की गला काट हत्‍या की

।। रविकांत साहू ।।... सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला सरदारटोली निवासी दिव्‍यांग दुर्योधन दुबे (49 वर्ष ) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गला काटकर कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह घर से रविवार को संध्या 8 बजे घर से निकला था. रात को घर नहीं लौटा. अहले सुबह गांव के लोगों ने देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 7:22 PM

।। रविकांत साहू ।।

सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला सरदारटोली निवासी दिव्‍यांग दुर्योधन दुबे (49 वर्ष ) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गला काटकर कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह घर से रविवार को संध्या 8 बजे घर से निकला था. रात को घर नहीं लौटा.

अहले सुबह गांव के लोगों ने देखा दुर्योधन का शव चुंआ जाने वाले रास्ते में पड़ा था.गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुशील कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस द्वारा हत्या के विभिन्न पहलूओं पर जांच कर रही है. मृतक के घर से लगभग एक हजार फीट की दूरी पर हत्या की गई. परिजनों ने प्रशासन व सरकार से दोषी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही मुआवजे की भी मांग रखी है.