सिमडेगा : सभी एनजीओ की सीबीआइ जांच हो

राज्य में एनजीओ की जांच के नाम पर मिशनरी संस्था को निशाना बनाया जा रहा है. सरकार की मंशा ठीक नहीं है. ये बातें पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि अगर किसी एनजीओ ने गलती की है, तो उसकी जांच होनी चाहिए. जांच के नाम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2018 12:52 AM
राज्य में एनजीओ की जांच के नाम पर मिशनरी संस्था को निशाना बनाया जा रहा है. सरकार की मंशा ठीक नहीं है. ये बातें पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि अगर किसी एनजीओ ने गलती की है, तो उसकी जांच होनी चाहिए. जांच के नाम पर मिशनरी संस्थाओं को निशाना बनाया जा रहा है.
सरकार की मंशा साफ है, तो मिशनरी संस्था के अलावा और जितने भी एनजीओ हैं, जिन्हें किसी मद से राशि आवंटित की गयी है, उसकी भी जांच सीबीआई से करानी चाहिए. प्रदीप बलमुचू ने कहा कि केंद्र सरकार में राफेल डील में अरबों रुपये की घपलेबाजी की गयी है, किंतु इसकी चर्चा किसी स्तर पर नहीं हो रही है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है, पार्टी इस घोटाले की जांच करायेगी. श्री बलमुचू ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में व्यवसाय को बढ़ावा देने के नाम पर आदिवासियों की जमीन को लूटने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version