सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड का सावनाजारा गांव नशामुक्त घोषित

सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड के सावनाजारा गांव को नशामुक्त गांव घोषित कर दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रशासन द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. रात्रि चौपाल में बीडीओ संजय कुमार कोंगाडी ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार से दी. ग्रामीणों को योजनाओं से लाभ उठाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 5:50 PM

सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड के सावनाजारा गांव को नशामुक्त गांव घोषित कर दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रशासन द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. रात्रि चौपाल में बीडीओ संजय कुमार कोंगाडी ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार से दी. ग्रामीणों को योजनाओं से लाभ उठाने को कहा.

उन्होंने नशामुक्‍त गांव होने पर खुशी जाहिर करते हुए गोपालन, मुर्गी पालन, सुकर पालन करने सहित अन्य कार्य कर आमदनी बढ़ाये जाने का सुझाव दिया. गांव में आपसी चर्चा में कहा गया कि वैसे योजनाओं को लेना है जिससे गांव का समुचित विकास हो सके. इस विषय पर चर्चा भी की गयी.

चौपाल कार्यक्रम में गांव के किसानों के बीच मूंग, उड़द, अरहर सहित अन्य बीज का वितरण किया गया. 14 ग्रामीणों का वृद्धा पेंशन फॉर्म भरा गया. मेडिकल विभाग द्वारा चिकित्‍सा प्रभारी अमित विशाल तिर्की ने 25 लोगों का इलाज कर मुफ्त में दवा का वितरण किया. मौके पर जेई निर्मल साहु, जनसेवक जलेश्‍वर नाग, मुखिया जयमिला लुगून, हल्का कर्मचारी सुखदेव महतो, रूपा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.