बाइक दुर्घटना में युवक की मौत

हादसा.बरसलोया की ओर जा रहे थे... कोलेबिरा : लचरागढ़-बरसलोया पथ पर बाइक दुर्घटना में आशीष बडिंग नामक 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. बताया गया कि कोलेबिरा रैसियां निवासी रोशन बागे (28), बुमलडा बानो निवासी पौलुस सोरेंग (20) व आशीष बडिंग बाइक (जेएच 07ए-7409) से लचरागढ़ साप्ताहिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:37 AM

हादसा.बरसलोया की ओर जा रहे थे

कोलेबिरा : लचरागढ़-बरसलोया पथ पर बाइक दुर्घटना में आशीष बडिंग नामक 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. बताया गया कि कोलेबिरा रैसियां निवासी रोशन बागे (28), बुमलडा बानो निवासी पौलुस सोरेंग (20) व आशीष बडिंग बाइक (जेएच 07ए-7409) से लचरागढ़ साप्ताहिक हाट से बरसलोया की ओर जा रहे थे.

इसी क्रम में लचरागढ़ से थोड़ी दूर बाइक असंतुलित हो गयी, जिससे तीनों गिर पड़े. गंभीर चोट लगने से आशीष की मौके पर ही मौत हो गयी. वह सिजांग का रहनेवाला था.