सिमडेगा : पंद्रह दिनों से भोजन नसीब नहीं होने से वृद्ध की हालत गंभीर

सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड स्थित बरसलोया पंचायत के बड़केतुंगा निवासी ऋषिकेश पाणीग्राही के समक्ष भूखमरी की स्थिति हो गयी है. विगत एक पखवाड़े से पाणीग्राही को खाने को अन्न नसीब नहीं हुआ है. इससे बीमार हालत में 15 दिन से बेड में पड़े है. ऋषिकेश के घर में अनाज नहीं रहने के कारण कई दिन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 8:04 PM

सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड स्थित बरसलोया पंचायत के बड़केतुंगा निवासी ऋषिकेश पाणीग्राही के समक्ष भूखमरी की स्थिति हो गयी है. विगत एक पखवाड़े से पाणीग्राही को खाने को अन्न नसीब नहीं हुआ है. इससे बीमार हालत में 15 दिन से बेड में पड़े है. ऋषिकेश के घर में अनाज नहीं रहने के कारण कई दिन से चूल्हा नहीं जल सका है.

लगभग 90 वर्षीय ऋषिकेश घर में अकेले रहते है. उनकी कारण देखभाल करने वाला कोई नही है. सरकार से कोई सुविधा भी नहीं मिली है. ऋषिकेशने बताया कि उसके पास लाल कार्ड भी नहीं है. इस कारण उसे राशन भी नहीं मिलता है. इधर गांव के कुछ लोगों ने ऋषिकेश करी स्थित को जाने कर उन्हें भोजन कराने का प्रयास किया किंतु वह बीमारी के कारण खा नहीं पा रहे है. ऋषिकेश के हालात की जानकारी होने पर कांग्रेसी युवा नेता विशाल तिर्की अपने सहयोगियों के साथ ऋषिकेश के घर पहुंचे तथा एंबुलेंस में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया.