कड़िया के पक्ष में वोट मांगा

जलडेगा (सिमडेगा) : भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जलडेगा, पतिअंबा, बोंगेरा, लमडेगा, डोभापानी, उरते, तरगा आदि क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में पार्टी प्रत्याशी कड़िया मुंडा के पक्ष में लोगों से वोट करने का आग्रह किया. जन संपर्क अभियान में मोती लाल सिंह, नारायण सिंह, भागिरथी सिंह, लाधारी नाग, शंकर दास आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2014 4:39 AM

जलडेगा (सिमडेगा) : भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जलडेगा, पतिअंबा, बोंगेरा, लमडेगा, डोभापानी, उरते, तरगा आदि क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में पार्टी प्रत्याशी कड़िया मुंडा के पक्ष में लोगों से वोट करने का आग्रह किया. जन संपर्क अभियान में मोती लाल सिंह, नारायण सिंह, भागिरथी सिंह, लाधारी नाग, शंकर दास आदि शामिल थे.