फुटबॉल प्रतियोगिता 18 से
सिमडेगा: तामड़ा में नवयुवक संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने की. बैठक में 18 सितंबर से फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गयी. दो अक्तूबर को फाइनल मैच खेला जायेगा. नामांकन शुल्क 1100 […]
सिमडेगा: तामड़ा में नवयुवक संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने की. बैठक में 18 सितंबर से फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गयी. दो अक्तूबर को फाइनल मैच खेला जायेगा. नामांकन शुल्क 1100 रुपये है.
विजेता टीम को खस्सी व 11 हजार रुपया एवं उप विजेता टीम को खस्सी व पांच हजार रुपया पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा. अनुशासित टीम को भी सम्मानित किया जायेगा. इच्छुक टीमें नामांकन के लिए मुखिया हीरा राम से संपर्क कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7542928181, 8757730977, 9931892640 पर भी संपर्क किया जा सकता है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया, जिसमें मुखिया हीरा राम, जोन किंडो, सुशील कुजूर, मुख्तार खलीफा, दीपक बड़ाइक, शंकर बैठा, डॉ मनोज कुमार सिंह को संरक्षक, जितेंद्र पुरी को अध्यक्ष, लाल महतो, मनीष ठाकुर को उपाध्यक्ष, संदीप डुंगडुंग को सचिव, राहुल कैथवार को उप सचिव, गणेश यादव , राज कुमार गोप को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
