Seraikela Kharsawan News : हाइवा के धक्के से युवक की मौत, सड़क जाम

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-220 पर रविवार की शाम तेज रफ्तार हाइवा के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी.

By AKASH | October 19, 2025 10:30 PM

राजनगर.

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-220 पर रविवार की शाम तेज रफ्तार हाइवा के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चाटे गोडसोरा (30) कुजू निवासी के रूप में हुई है. दुर्घटना रुंगटा स्टील प्लांट के सामने लोधा पहाड़ के नीचे घटी. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशितों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर यातायात ठप हो गया. सूचना पर राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की, पर समझौता नहीं हो सका. मृतक चाटे गोडसोरा परिवार का एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गया है. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. खबर लिखे जाने तक रात 10 बजे तक जाम लगा रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है