Seraikela Kharsawan News : जवान सुनील टुडू का निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

राजनगर के पोखरिया गांव में हुआ अंतिम संस्कार

By ATUL PATHAK | September 30, 2025 11:03 PM

राजनगर

. राजनगर प्रखंड क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी जवान सुनील कुमार टुडू (आरक्षी संख्या-628) के निधन से पूरे क्षेत्र और पुलिस विभाग में शोक की लहर है. मंगलवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के मौके पर राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, बोकारो पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीत कुमार महतो, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल टुडू, संयुक्त सचिव राजेंद्र राम, केंद्रीय सदस्य राकेश महतो, सचिव सुभाष शुक्ला, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, अंकेक्षक संजय महतो, युवा उपाध्यक्ष राज कुमार मुंडा, सरायकेला पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश पाड़िया, सचिव मनोज उरांव, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र मुंडा समेत राजनगर थाना पुलिस बल ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

बोकारो के जरीडीह थाना में मुंशी के पद पर कार्यरत थे

जानकारी के अनुसार, दिवंगत टुडू बोकारो जिला के जरीडीह थाना में मुंशी के पद पर कार्यरत थे. कुछ दिनों पूर्व ब्रेन हेमरेज होने पर उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत न सुधरने पर उन्हें वेल्लोर ले जाया गया, जहां ऑपरेशन असफल रहा. गंभीर स्थिति बनी रहने पर जब परिवारवाले उन्हें गांव वापस ला रहे थे, उसी दौरान रास्ते में उनका निधन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है