Seraikela Kharsawan News : शराब दुकान के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, डेढ़ घंटे रोड जाम

चांडिल : आक्रोशितों ने शराब दुकान बंद करायी, अंदर फंसे तीन कर्मियों को पुलिस ने निकाला, दुकान मैनेजर के आश्वासन पर डैम रोड से जाम हटाया

By ATUL PATHAK | September 10, 2025 12:01 AM

चांडिल. चांडिल डैम रोड स्थित बिहारी कॉलोनी से अंग्रेजी शराब दुकान को नहीं हटाने पर सैकड़ों महिलाओं ने मंगलवार शाम को डैम रोड को जाम कर दिया. मंगलवार शाम करीब पांच बजे सैकड़ों महिलाएं शराब दुकान को बंद करवा दीं. इसी क्रम में शराब दुकान में तीन कर्मी अंदर फंस गये. महिलाओं ने करीब 5.30 बजे से शाम सात बजे तक चांडिल डैम रोड को बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. मालूम हो कि महिलाएं बार-बार अनुमंडल प्रशासन से शराब दुकान हटाने की मांग कर रही थीं. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं करने पर आक्रोशित महिलाएं सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो गयीं.

पुलिस ने दुकान में फंसे तीनों कर्मियों को बाहर निकाला:

शराब दुकान बंद करने की सूचना पर पुलिस पहुंची. दुकान के अंदर फंसे तीनों कर्मियों को बाहर निकाला. इसके बाद शराब दुकान के मैनेजर ने महिलाओं से कहा कि अब और शराब की दुकान यहां पर नहीं खोली जायेंगी. आश्वासन मिलने के बाद महिलाओं ने जाम हटाया.

क्या है मामला :

चांडिल डैम रोड स्थित बिहारी कॉलोनी में शराब दुकान का विरोध स्थानीय ग्रामीण व महिलाएं लगातार कर रहे थे. एक सितंबर को शराब दुकान के बाहर धरना-प्रदर्शन के बाद पैदल मार्च कर एसडीपीओ के पास पहुंचे थे. वहीं एक सप्ताह के अंदर शराब दुकान को हटाने के लिए मांगपत्र सौंपा था. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी शराब दुकान नहीं हटाने पर सोमवार को ग्रामीण व महिलाओं ने दुकान में ताला जड़ दिया था. वहीं मंगलवार को शराब दुकान का ताला तोड़कर खोल दिया गया. इससे महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य हो गयीं. चांडिल डैम रोड जाम होने की सूचना पर चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझाने का प्रयास किया, फिर भी ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक शराब दुकान को यहां से हटाया नहीं जाता, तब तक सड़क जाम रहेगा.

दुकान खुलने से शराबियों का लग रहा था जमावड़ा, महिलाएं परेशान थीं :

रिहायशी इलाका में शराब दुकान खुलने से महिला व विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. शराब दुकान के बाहर शराबियों की भीड़ लगी रहती है. इससे महिलाएं व लड़कियां तंग आ गयी हैं. क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है.

सांसद व विधायक का ग्रामीणों ने पुतला जलाया

शराब दुकान नहीं हटाने पर चांडिल डैम रोड व बिहारी कॉलोनी के ग्रामीणों ने सांसद संजय सेठ व विधायक सविता महतो का पुतला दहन किया. ग्रामीणों ने कहा कि सांसद और विधायक को जनता की काई फ्रिक नहीं है. आज शराबियों से तंग आकर महिलाएं सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रही हैं. सांसद और विधायक की प्रतिक्रिया भी नहीं आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है