Seraikela Kharsawan News : हुमिद में तेज रफ्तार कार पलटी, दो लोग घायल

चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 टाटा-रांची मार्ग हुमिद साईं मंदिर के पास शनिवार की शाम करीब पांच बजे टाटा से रांची की ओर जा रही कार अचानक बीच सड़क पर पलट गयी.

By AKASH | November 15, 2025 10:45 PM

चांडिल.

चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 टाटा-रांची मार्ग हुमिद साईं मंदिर के पास शनिवार की शाम करीब पांच बजे टाटा से रांची की ओर जा रही कार अचानक बीच सड़क पर पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और चालक का नियंत्रण अचानक छूट गया, जिससे वह सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलटकर सड़क किनारे गिर गयी. कार सवार दो लोग घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चांडिल पुलिस के सहयोग से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चांडिल अस्पताल भेजा गया. इस दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है