Seraikela Kharsawan News : खेत से धान लाने जा रही महिला ट्रेन से कटी, मौत

चक्रधरपुर रेलमंडल के राजखरसावां और महालीमोरुप स्टेशन के बीच जरकाटोला गांव के निकट ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गयी.

By AKASH | November 15, 2025 10:43 PM

खरसावां.

चक्रधरपुर रेलमंडल के राजखरसावां और महालीमोरुप स्टेशन के बीच जरकाटोला गांव के निकट ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान जरकाटोला निवासी पवन सामड की पत्नी विनीता सामड (23) के रूप में हुई है. घटना शनिवार दोपहर लगभग 12:40 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, विनीता सामड खेत से धान की बीड़ा लाने जा रही थी. इस दौरान रेलवे की थर्ड लाइन पार करते समय वह अचानक गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गयीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आमदा ओपी पुलिस को दी. ओपी प्रभारी रण विश्वकर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है