Seraikela Kharsawan News : प्रस्तावित स्पंज आयरन एंड पावर कंपनी का ग्रामीणों ने किया विरोध
सरायकेला प्रखंड की कमलपुर पंचायत के माझी टोला में प्रस्तावित कृष्णा स्पंज आयरन एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोलने का ग्रामीणों ने रविवार को आमसभा कर विरोध किया.
सीनी.
सरायकेला प्रखंड की कमलपुर पंचायत के माझी टोला में प्रस्तावित कृष्णा स्पंज आयरन एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोलने का ग्रामीणों ने रविवार को आमसभा कर विरोध किया. ग्रामीणों ने सीनी इमली पेड़ के पास आमसभा की. इसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार और जिप सदस्य श्रीमती सरदार उपस्थित थीं. ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी हालत में कंपनी को स्थापित नहीं होने दिया जायेगा. कहा कि स्पंज आयरन से निकलने वाली डस्ट से स्थानीय आबादी को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. कंपनी ने जमीन अधिग्रहण के समय कहा था कि वर्कशॉप खोलेगी, पर अब यह स्पंज आयरन और पावर कंपनी खोलना चाहती है. कमलपुर पंचायत के मुखिया नवकिशोर सरदार ने कहा कि कंपनी के आसपास स्कूल, अस्पताल और मंदिर हैं. इससे वहां कह रही आबादी को गंभीर बीमारियों का खतरा होगा. ग्रामीण प्रदूषण और स्वास्थ्य जोखिमों को लेकर कंपनी का विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का ये विरोध पर्यावरण और स्वास्थ्य सुरक्षा पर आधारित है. इस संदर्भ में आसपास के अन्य स्पंज आयरन उद्योगों पर भी कई जगह ग्रामीण विरोध और धरना-प्रदर्शन हो चुके हैं, क्योंकि ये उद्योग पर्यावरण और कृषि को प्रभावित करते हैं और स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं. आमसभा में ऊपर दुगनी मुखिया बसुंधरा देवी, कमलपुर मुखिया नवकिशोर सरदार, सिनी पंचायत के मुखिया जावत्री मुर्मु, ऊपर दुगनी पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार शामिल हुए और कंपनी का विरोध किया. कहा कि किसी भी हाल में स्पंज कंपनी नहीं खुलने दिया जायेगा. मौके पर सीनी मस्जिद के मौलाना हसनेन रजा, विशेष आम सेवा समिति के अध्यक्ष अलि हुसैन, उपाध्यक्ष मो जब्बार, सदस्य वारिश हयात, दिलदार हुसैन, फिरोज, जावेद आलम, मो इलियास, मो जाकिर, महमुद आलम, मो तमजेद, अब्दुल गफ्फर, सद्दाम हुसैन, वार्ड सद्स्य मो हाबिव सहित सैंकडो गामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
