Seraikela Kharsawan News : उदय तंतुवाई जिलाध्यक्ष और देवा मु्खर्जी बने जिला सचिव

चांडिल में रविवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) का सरायकेला-खरसावां जिला सम्मेलन आयोजित हुआ.

By AKASH | October 12, 2025 11:08 PM

चांडिल.

चांडिल में रविवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) का सरायकेला-खरसावां जिला सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें जिले के विभिन्न जगहों से युवा साथी उपस्थित थे. सम्मेलन में नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें जिलाध्यक्ष उदय तंतुवाई, जिला सचिव देवा मुर्खी, जिला उपाध्यक्ष राजू कुमार, एमपी सिंह सरदार व कोषाध्यक्ष संदीप कुमार को बनाया गया. वक्ताओं ने कहा कि आज युवा ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जब हमारा देश घोर संकट के अंधेरे में जा रहा है. एक तरफ बेरोजगारी, महंगाई आदि समस्याएं विकराल रूप धारण कर चुकी है. सब महसूस कर रहे हैं. सरकार बेरोजगारी का आंकड़ा छुपा रही है. इस समस्या से हमारा सरायकेला जिला भी अछूता नहीं है. एक तरफ नये-नये कल-कारखाने खुल रहे हैं. दूसरी तरफ पुराने कल-कारखाने बंद हो रहे हैं. वहां छटनी हो रही है. युवा वर्ग में भयानक असंतोष पनप रहा है. इस अवसर पर उदय तंतुवाई, राजू कुमार, काउंसिल मेंबर स्वदेश प्रियो महतो, राज्य उपाध्यक्ष पतित पावन कुइला उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है