Seraikela Kharsawan News : बेलवरण के साथ आज खुलेंगे माता रानी के पट

दुर्गा पूजा को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. शनिवार को बेलवरण के साथ अष्टभुजी मां दुर्गा के पट खुलेंगे

By ATUL PATHAK | September 26, 2025 11:05 PM

सरायकेला. दुर्गा पूजा को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. शनिवार को बेलवरण के साथ अष्टभुजी मां दुर्गा के पट खुलेंगे. सरायकेला की पब्लिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से पूजा को लेकर कार्यक्रम की सूची जारी कर दी गयी है. सूची के अनुसार शनिवार शाम 6:44 बजे के बाद में माता रानी की पूजा-अर्चना शुरू की जायेगी. 2 अक्तूबर को दशमी, अपराजिता पूजा, सोमनाथ व्रत एवं अपराह्न 3:20 बजे से पूर्व देवी मां का विसर्जन किया जाएगा. श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से 28 सितंबर की शाम नृत्य -संगीत, 29 अक्टूबर की शाम ग्रुप डांस, 30 सितंबर को संगीत संध्या, 1 अक्तूबर को म्यूजिक नाइट एवं 2 अक्तूबर को 3 बजे ओडिशा के कलाकार झूमर प्रस्तुत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है