Seraikela Kharsawan News : निशान यात्रा संग तीन दिवसीय श्री श्याम जन्मोत्सव का शुभारंभ

श्री श्याम कला भवन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 29वीं श्री श्याम जन्मोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को निशान यात्रा के साथ हुआ.

By AKASH | October 31, 2025 11:30 PM

चांडिल.

श्री श्याम कला भवन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 29वीं श्री श्याम जन्मोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को निशान यात्रा के साथ हुआ. यात्रा कला भवन से शुरू होकर चांडिल बस स्टैंड, चौक बाजार, तांतीबांध, डैम रोड होते हुए चौधरी बगान में संपन्न हुई. भक्तों ने श्री श्याम की जय के जयकारे लगाकर पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. दिल्ली के चिराग डांस ग्रुप के कलाकारों ने विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत कर संगीत व नृत्य से भक्ति का माहौल बना दिया. शनिवार को चौधरी बगान में भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें पंजाब के विशाल शैली, आगरा की रितिका जैन, खुशी शर्मा भजन प्रस्तुत करेंगी.

भक्तों के ठहरने और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था

दिल्ली के ऋषभ डाबला श्री श्याम का शृंगार करेंगे. आयोजकों ने भक्तों के ठहरने और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की है. निशान यात्रा के दौरान बाजार में वाहनों की आवाजाही से महिलाओं व युवतियों को परेशानी हुई, पुलिस व्यवस्था पर्याप्त नहीं रही. मौक पर कला भवन के संस्थापक सुलोचना देवी शर्मा, कुसुम खैतान, श्यामल मुनका, संजय चौधरी, राजीव साव, दुर्गा चौधरी, परमानमंद पसारी, मनु चौधरी, अश्विनी शर्मा, सुभाष शर्मा, रोशन शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है