Seraikela Kharsawan News : ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं : सांसद

राजनगर : टांगरानी में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल आज

By ATUL PATHAK | September 7, 2025 11:26 PM

राजनगर. राजनगर प्रखंड के टांगरानी गांव में रविवार को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जगुवार-11 और अभिजीत एफसी के बीच खेला गया, जिसमें अभिजीत एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की. प्रतियोगिता में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी, विशिष्ट अतिथि झामुमो के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेन्दु महतो, केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, विशु हेम्ब्रम, कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, युवा जिलाध्यक्ष भुगलु सोरेन, दुर्गा लाल मुर्मू, घासी राम सोरेन, सुबल महतो, प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह हेम्ब्रम, भक्तू मार्डी सुबल महतो उपस्थित रहे. मौके पर सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि मेहनत और अनुशासन से सफलता मिलती है. इधर, सेमीफाइनल मैच में पटमदा लौजोड़ा ने दीवाना क्लब केरवाडूंगी रीमिक्स जेएसआर को हराकर फाइनल में जगह बनायी. आयोजकों ने बताया कि सोमवार को ग्रुप-बी के मैच में नाइजेरियन के खिलाड़ी भी मैदान में उतरेंगे. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है