Seraikela Kharsawan News : टायर फटने से वैन ओवरब्रिज के रेलिंग से टकराया, विक्रेता घायल

चौका ओवरब्रिज पर हादसा, सब्जी लेकर टाटा जा रहा था

By ATUL PATHAK | October 10, 2025 10:51 PM

चौका.

चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-रांची मार्ग (एनएच-33) पर शुक्रवार सुबह कुकड़ू से सब्जी लेकर जमशेदपुर जा रहे पिकअप वैन का आगे का टायर फटने से वाहन चौका ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा गया. हादसे में वैन के ऊपर बैठा सब्जी कारोबारी घायल हो गया. घायल की पहचान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के आदरडीह गांव निवासी कार्तिक महतो के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन कुकड़ू के तिरुलडीह से सब्जी लेकर जमशेदपुर जा रहा था. इसी क्रम में चौका ओवरब्रिज के पास अचानक टायर फटने से वैन रेलिंग से टकराते हुए रुक गया. वहीं, पिकअप के ऊपर बैठा सब्जी कारोबारी जोरदार धमाके की आवाज से संतुलन खोकर नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एक क्लीनिक में ले जाकर भर्ती कराया गया. घायल कार्तिक महतो के चेहरा, सिर और दोनों हाथ में चोटें आयी है. इधर, घटना के सूचना पर चौका पुलिस पहुंची व पूरे मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है