Seraikela Kharsawan News : सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर लाभुक समिति को फटकारा

बीडीओ ने टीटीडीह पंचायत में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया

By ATUL PATHAK | October 10, 2025 10:49 PM

राजनगर.

टीटीडीह पंचायत की बड़ामतालिया और खैरबनी गांव का बीडीओ मलय कुमार ने शुक्रवार को का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने लाभुकों से मुलाकात कर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. पंचायती राज विभाग से चल रही सड़क निर्माण योजना के स्थल निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए बीडीओ ने लाभुक समिति को फटकार लगायी और कार्य में सुधार का निर्देश दिया. वहीं स्थल निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर संबंधित एइ और जेइ के विरुद्ध शोकॉज जारी करने को कहा. भ्रमण के दौरान बीडीओ जब गेंगेरुली के भरतपुर पहुंचे, तो उन्होंने लाभुकों को मनरेगा योजना के तहत बागवानी के लिए गड्ढे की खुदाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया.

बागवानी व तसर पालन से जुड़कर ग्रामीण अपनी आमदनी बढ़ायें

बीडीओ ने ग्रामीणों को मनरेगा योजनाओं जैसे बागवानी, सिंचाई कूप निर्माण और तसर पालन जैसी योजनाओं से जुड़कर अतिरिक्त आय सृजन करने के लिए प्रोत्साहित किया. आत्मनिर्भर ग्रामीण समाज के निर्माण में इन योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र का भी दौरा किया और बच्चों से बातचीत कर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली. इस दौरान सेविका ने केंद्र की जीर्ण-शीर्ण स्थिति से अवगत कराया. बीडीओ ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र के मरम्मतीकरण का सुझाव मुखिया के माध्यम से भेजा जाए. इस मौके पर मनोज तियु, अशोक, बुलकु, अमन बिरुली आदि उपस्थित थे.

निर्माणाधीन आवास का जायजा लिया, ससमय पूरा करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने लाभुक वीणापाणि महतो, सुभाषिनी महतो और सुभद्रा महतो के निर्माणाधीन अबुआ आवासों का जायजा लिया. उन्होंने अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया.ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर लंबित आवासों को लेकर ग्रामसभा आयोजित करने का सुझाव दिया, ताकि सभी पात्र लाभुकों को समय पर योजना का लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है