Seraikela Kharsawan News : 72 घंटे बाद चांडिल गोलचक्कर से हटा जाम, लोगों को राहत

पाटा टोल प्लाजा से चांडिल गोलचक्कर तक तीसरे दिन 72 घंटे बाद रविवार दोपहर करीब दो बजे जाम खुल गया

By ATUL PATHAK | September 28, 2025 10:25 PM

चांडिल. पाटा टोल प्लाजा से चांडिल गोलचक्कर तक तीसरे दिन 72 घंटे बाद रविवार दोपहर करीब दो बजे जाम खुल गया. इससे बस यात्रियों को काफी राहत मिली. इससे पहले रविवार सुबह से दोपहर दो बजे तक सड़क के दोनों तरफ चार किलोमीटर से अधिक दूरी तक जाम लगा रहा. जाम लगने से एंबुलेंस, बस, स्कूल बस एवं वीआइपी घंटों जाम में फंसे रहे. एनएच-33 पाटा टोल प्लाजा से चांडिल गोलचक्कर तक सड़क संकीर्ण है. सड़क काफी जर्जर हो गयी है. बारिश में सड़क तालाबनुमा गड्ढे में तब्दील हो गयी है. जर्जर सड़क में हर दिन किसी न किसी वाहन का ब्रेकडाउन हो जाता है. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. जर्जर सड़क की मरम्मत कराने के लिए अबतक जिला प्रशासन, सांसद, विधायक व एनएचआइ के अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है. इसका खामियाजा टाटा-रांची मार्ग पर सफर कर रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

टोल प्लाजा के कारण भी लग रहा जाम :

जर्जर सड़क के पास ही पाटा टोल प्लाजा है. यहां पर टोल टैक्स देने के लिए वाहनों को दो-तीन मिनट रुकना पड़ता है. टोल के सभी लाइन चालू नहीं है. इससे वाहनों की कतार लग जाती है. चांडिल गोलचक्कर में तीसरे दिन भी महाजाम की स्थिति बनी रही. रविवार को ट्रैफिक व चांडिल पुलिस द्वारा जाम को हटाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है