Seraikela Kharsawan News : रोगियों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही सरकार

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सदर अस्पताल में जागरुकता कार्यक्रम, डॉ सरयू प्रसाद सिंह ने कहा

By ATUL PATHAK | October 10, 2025 10:52 PM

सरायकेला.

सरायकेला के सदर अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बताया कि इस वर्ष का थीम है “सेवाओं तक पहुंच: आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य”. सिविल सर्जन ने बताया कि सरकार मानसिक रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उनकी पहुंच तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. 10 से 16 अक्तूबर तक जिले के स्कूल, कॉलेज और सामुदायिक स्थलों पर मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम चलेगा. सदर अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित होता है, जहां मनोचिकित्सक उपचार करते हैं. डीएलएसए सचिव तौसिफ मेराज ने मानसिक रोगियों के कानूनी अधिकार और सरकारी इलाज व्यवस्था की जानकारी दी. मानसिक चिकित्सक शालिनी सिन्हा ने मानसिक रोगों की देखरेख, उपचार व योग-ध्यान के महत्व पर बल दिया. मानसिक रोगियों के लिए टेली-मानस निःशुल्क टोल-फ्री हेल्पलाइन उपलब्ध है. मौके पर एनसीडी क्लिनिक के चिकित्सक डॉ अनिर्बान महतो ,डीपीएम विनय कुमार, डीपीसी पुष्कर भूषण,अर्चना तिग्गा एवं अशोक यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

मुरुगडीह गांव में मना विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

चांडिल.

नीमडीह प्रखंड की हेबेन पंचायत के मुरुगडीह गांव में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो ने मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अधिनियम मानसिक रूप से बीमार लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया है. मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को झाड़फूंक की बजाए डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए. पीएलवी ने ‘मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाए योजना, 2015’ के बारे में जानकारी दी. शिविर में कानूनी पुस्तिका व पर्ची का वितरण किया गया. इस अवसर पर पीएलवी अम्बुज गोप , साधन महतो , समीर मूर्मू, चांदमनी कर्मकार , सुमित्रा मार्डी, पूजा माझी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है