Seraikela Kharsawan News : आदिवासी बच्चों के सपनों को लगेंगे पंख

राजनगर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ

By AKASH | November 15, 2025 11:46 PM

राजनगर.

राजनगर प्रखंड के खैरबनी स्थित नव निर्मित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने किया. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से पहले देश में मात्र 123 एकलव्य विद्यालय थे, जबकि आज यह संख्या बढ़कर 715 तक पहुंच गयी है. इनमें से 426 विद्यालय संचालित हैं, जहां 1.32 लाख से अधिक आदिवासी छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खैरबनी स्थित यह नया विद्यालय 480 आदिवासी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का नया द्वार खोलेगा . विशिष्ट अतिथि सांसद जोबा माझी ने कहा कि शिक्षा ही आदिवासी समाज को सशक्त बना सकती है. कार्यक्रम में सोनाराम बोदरा, सुलेखा हांसदा, केपी सोरेन, सिमल सोरेन, बबलू सोरेन, सनद आचार्य, मलय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है