Seraikela Kharsawan News : सर! आमटांड़ गांव में तीन माह से डीलर नहीं कर रहा राशन वितरण

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनीं लोगों की समस्याएं

By ATUL PATHAK | October 10, 2025 10:40 PM

सरायकेला. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आये फरियादियों की समस्याओं से डीसी अवगत हुए. जनता दरबार में ईचागढ़ की लेपटांड़ पंचायत के आमटांड़ टोला के ग्रामीणों ने डीसी से राशन डीलर द्वारा अनाज का वितरण न करने व तीन माह का राशन लंबित रखने की शिकायत की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को स्वयं मामले की जांच कर दोषी पाये जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों से प्राप्त सभी आवेदनों का निवारण संवेदनशीलता के साथ करने का निर्देश दिया. कहा कि जिला प्रशासन जनहित से जुड़े प्रत्येक मुद्दे पर सजग एवं प्रतिबद्ध है. जनता दरबार के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की सतत मॉनिटरिंग कर समस्याओं का निवारण सुनिश्चित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है