Seraikela Kharsawan News : आगसिया-देवलटांड़ सड़क कीचड़ से भरी

ईचागढ़ : तीन साल में रोड खराब होने से ग्रामीणों में आक्रोश

By ATUL PATHAK | September 30, 2025 10:56 PM

चौका. चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड में आगसिया से देवलटांड़ तक करीब 3 किमी सड़क बारिश के कारण कीचड़ से भर गयी है. लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. गांव तक भारी वाहन का पहुंचना मुश्किल है. वाहन फंस जा रहे हैं. स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है. गांव तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकती है. उक्त सड़क की बागान के समीप स्थिति बदतर है. भारी वाहन फंस रहे हैं. गैस सिलिंडर लदा पिकअप वैन कीचड़ से फंस गया. गैस सिलिंडर को वैन से खाली करने के बाद धकेलकर निकला गया. ऐसी स्थिति रोजाना किसी न किसी वाहन के साथ हो रहा है. देवलटांड़ गांव के ग्रामीण परेशान हैं. तीन वर्ष पहले पीएम सड़क योजना से बना थो रोड: ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पूर्व आगसिया से देवलटांड़ तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सड़क का निर्माण हुआ था. निर्माण में अनियमितता के कारण जल्द सड़क खराब हो गयी है. ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क निर्माण पुन: हो.

देवलटांड़ में है आदि-अनादि प्राचीन जैन मंदिर:

देवलटांड़ गांव में आदि अनादि प्राचीन जैन मंदिर व पंचायत भवन है. इससे बाहर से आने वाले जैन धर्मावलंबियों को जैन मंदिर दर्शन के लिए काफी परेशानी हो रही है. हर दिन अन्य गांवों के लोगों को अपने पंचायत भवन में किसी काम पर जाने के लिए काफी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है