Seraikela Kharsawan News : विद्यार्थियों को करियर पर मार्गदर्शन मिला

खरसावां प्रखंड के बुरुडीह स्थित मॉडल स्कूल खरसावां में वोकेशनल कोर्स के जिला समन्वयक नवीन कुमार ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को करियर काउंसेलिंग और मार्गदर्शन दिया.

By AKASH | October 11, 2025 11:16 PM

खरसावां.

खरसावां प्रखंड के बुरुडीह स्थित मॉडल स्कूल खरसावां में वोकेशनल कोर्स के जिला समन्वयक नवीन कुमार ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को करियर काउंसेलिंग और मार्गदर्शन दिया. उन्होंने आइटी/आइटीएस, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी और मल्टीमीडिया विषयों पर विस्तृत जानकारी साझा की. नवीन कुमार ने बताया कि ये तीनों कोर्स जॉब ओरिएंटेड हैं. आइटी में तकनीकी करियर, मल्टीमीडिया में क्रिएटिव करियर और होटल मैनेजमेंट में सर्विस करियर बनाने के अवसर हैं. उन्होंने कहा कि आइटी क्षेत्र में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डाटा एंट्री, नेटवर्किंग, साइबर सिक्योरिटी, वेब डिजाइन आदि में रोजगार की संभावनाएं हैं. मल्टीमीडिया में ग्राफिक डिजाइन, एनीमेशन, वीडियो एडिटिंग, फिल्म प्रोडक्शन, गेम डिजाइन और डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है. वहीं होटल मैनेजमेंट में होटल, रेस्टोरेंट, एयरलाइंस, क्रूज और टूरिज्म सेक्टर में भारत और विदेश दोनों जगहों पर रोजगार के सुनहरे अवसर हैं. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि विषय का चुनाव अपनी रुचि और कौशल के अनुरूप करें. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वोकेशनल आइटी शिक्षक सतीश सेन प्रधान, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के शिक्षक प्रभात कुमार महतो और मल्टीमीडिया के शिक्षक विकास महतो का योगदान रहा. मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्या बासुमति मिश्रा, शिक्षिका शशिबाला बागे, शिक्षक जीडी महन्त, बासंती महतो, चंदन कुमार महतो, प्रियतम सिंह, सुनीता महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है