Seraikela Kharsawan News : सीनी के बेरगाडीह से चोरी हुआ ट्रैक्टर जब्त, 3 गिरफ्तार

सरायकेला थाना पुलिस ने बेरगाडीह गांव से बीते 10 अक्तूबर को चोरी हुआ ट्रैक्टर को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By AKASH | October 26, 2025 11:41 PM

सीनी.

सरायकेला थाना पुलिस ने बेरगाडीह गांव से बीते 10 अक्तूबर को चोरी हुआ ट्रैक्टर को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद एसडीपीओ समीर सांवैया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हंसा गांव टोला नावाडीह निवासी विशाल जामुदा को पहले पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर दो अन्य सहयोगी अपराधी घनश्याम पूर्ति और शनिदेव देवगम को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से दो स्कूटी और तीन मोबाइल फोन जब्त किये. तीनों की निशानदेही पर चोरी किया हुआ महिंद्रा ट्रैक्टर बरामद किया गया. ट्रैक्टर को हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के बांडिया गांव में छिपाकर रखा गया था. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिराफ्तार अभियुक्त

विशाल जामुदा (28) हंसा नवाडीह, थाना- सरायकेला, जिला- सरायकेला-खरसावां, घनश्याम पूर्ति (25) करलाजूडी,चाईबासा, शनि देवगम (40) पुराना चाईबासा,थाना मुफ्फसिल, जिला- चाईबासाछापामारी दल : थाना प्रभारी विनय कुमार, सिनी ओपी प्रभारी राजेन्द्र कुमार, पुअनि अमीश कुमार,सअनि हरेकृष्ण महतो समेत अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है