Seraikela Kharsawan News : चोरी की बकरी नहीं लौटाने पर चली गोली, दो गिरफ्तार

कपाली. मोहम्मद जैद खान पर फायरिंग का मामला

By ATUL PATHAK | September 10, 2025 11:30 PM

चांडिल. कपाली ओपी क्षेत्र की वार्ड संख्या 21 स्थित हैदर फैक्ट्री के पास ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 4 निवासी मो.जैद खान उर्फ प्रिंस बच्चा पर फायरिंग बकरी चोरी को लेकर हुई थी. गत बकरीद में कपाली अंसार नगर के इरफान राशिद के गर से चार बकरी की चोरी हो गई थी. इरफान को शक था कि रुबी खान का दामाद चिकना ने ही बकरी चोरी की है. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इरफान चोरी हुये बकरी या 36 हजार रुपये की मांग कर रहा था. चिकना चिकना उसे वापस नहीं कर रहा था. गत शनिवार को भी इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद इरफान राशिद ने गोली चला दी. गोली मो. जैद को लगी. गोली चलाने के बाद इरफान राशिद व उसके साथी फरार हो गये. गुप्त सूचना के आधार पर इरफान राशिद उर्फ चांद व उसके साथी मो. शाहिद अफरीदी को गिरफ्तार किया गया. उक्त बातें केस का उद्भेदन करते हुये कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने पत्रकारों को बताया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार इरफान राशिद उर्फ चांद व मो. शाहिद अफरीदी के खिलाफ पूर्व में भी केस दर्ज है. गिरफ्तार युवकों के पास से फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल व गोली बरामद किया गया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि बरामद पिस्तौल उसने आजादनगर के मो. शब्बीर से लिया था. मो. शब्बीर की मौत हो चुकी है. फायरिंग में शामिल अन्य युवकों की तलाश में छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि गत सात सितंबर को कपाली हैदर फैक्ट्री के पास विवाद होने पर युवकों ने गोली चला दी. गोली मो. जैद को पेट में लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है