Seraikela Kharsawan News : एनएच पर युवक के पास से सात लाख नकद जब्त
घाटशिला विस उपचुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में वाहन जांच अभियान चला जा रहा है.
राजनगर.
घाटशिला विस उपचुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में वाहन जांच अभियान चला जा रहा है. सोमवार को राजनगर पुलिस ने हेंसल में एनएच पर एक युवक के पास से 7 लाख रुपये नकद बरामद किये. थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में नागा तुमुंग निवासी सुनील गोप को रोककर तलाशी ली गयी. उसके पास एक थैले से 7 लाख रुपये नकद मिले. सुनील गोप ने पुलिस को बताया कि वह राशि भारतीय स्टेट बैंक की राजनगर शाखा से निकालकर जमशेदपुर जा रहा था. वह कंस्ट्रक्शन (निर्माण) कार्य से जुड़ा है. उसने रकम मजदूरों को भुगतान के लिए निकाली थी. उसे जानकारी नहीं थी कि क्षेत्र में चुनावी आचार संहिता लागू है. मजिस्ट्रेट स्नेहांशु राज ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत नहीं हो रहा है. चुनावी नियमावली के तहत सत्यापन के बाद निर्णय होगा. यदि राशि वैध पायी जाती है, तो विधि-संगत रुपये लौटा दिये जाएंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
