बेंगलुरु में चमकीं झारखंड की ओडिशी डांसर, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मिला बड़ा सम्मान

Seraikela News: झारखंड के सरायकेला की बेटी डॉ उषा महतो को उनकी कला के लिए बेंगलुरु में पद्मिनी नृत्य रत्न सम्मान से नवाजा गया. उषा एक ओडिशी नृत्यांगना हैं, जिन्हें दिल्ली, जमशेदपुर, भुवनेश्वर,सरायकेला सहित कई मंचों पर पहले भी सम्मानित किया जा चुका है.

By Rupali Das | May 27, 2025 10:31 AM

Seraikela News| सरायकेला, प्रताप मिश्रा: ओडिशी कलाकार डॉ उषा महतो को बेंगलुरु में आयोजित 116वें अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव 2025 में पद्मिनी नृत्य रत्न सम्मान से नवाजा गया. डॉ उषा राज्य सरकार के अधिकारी सह पूर्व सरायकेला के पूर्व डीटीओ दिनेश रंजन की पत्नी हैं. बता दें कि डॉक्टर उषा कुमारी को पद्मिनी नृत्य रत्न पुरस्कार से नवाजे जाने पर परिवार सहित सरायकेला के कलाकारों में हर्ष है.

ओडिशी नृत्य से किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से कलाकार शामिल हुए थे, जिन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया. डॉक्टर उषा ने महोत्सव में ओडिशी नृत्य का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये ओडिशी नृत्य से डॉक्टर उषा को महोत्सव में पद्मिनी नृत्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उनके इस सम्मान से गुरु अमिश दाश सहित कई लोगो ने खुशी जताई है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोलकाता में भी हो चुकी हैं सम्मानित

इससे पूर्व डॉ उषा को कोलकाता में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव 2024 में अंतर्राष्ट्रीय गिरधारी सम्मान 2024 से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावे डॉ उषा को दिल्ली, जमशेदपुर, भुवनेश्वर,सरायकेला सहित कई जगहों में आयोजित कार्यक्रम में भी सम्मानित किया गया है.

इसे भी पढ़ें झारखंड में लातेहार के बाद पलामू में माओवादियों से मुठभेड़, 15 लाख के इनामी नीतीश यादव के दस्ते से एनकाउंटर

राज्य सरकार में अधिकारी हैं पति दिनेश रंजन

डॉ उषा के पति दिनेश रंजन सरायकेला खरसावां जिला में पूर्व में जिला परिवहन पदाधिकारी रह चुके हैं. वर्तमान में दिनेश आदित्यपुर जियाडा में क्षेत्रीय उपनिदेशक के रूप में पदस्थापित हैं. उन्होंने बताया की पत्नी को सम्मान मिलने पर गौरान्वित महसूस कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

Triple Murder in Ranchi: ट्रिपल मर्डर से दहल उठा मैक्लुस्कीगंज, बेरहम पिता ने ली पत्नी और दो मासूम बच्चों की जान

ACB की रडार पर विनय चौबे के रिश्तेदार समेत पांच, पूछताछ के लिए नोटिस जारी

Naxal Encounter: पलामू में नक्सली नेटवर्क पर करारा वार, पुलिस ने मुठभेड़ में माओवादी तुलसी भुइयां को किया ढेर