सरायकेला में तेज रफ्तार का विरोध करने वाला ही बना हादसे का शिकार, घर पर चढ़ा हाइवा, बाप-बेटी की गयी जान

Seraikela Accident: सरायकेला के पालोबेड़ा में तेज रफ्तार हाइवा मिट्टी के घर पर पलट गया, जिससे बाप-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पत्नी घायल हुई. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया. जिसके बाद 25 लाख रुपये पर सहमति बनी. सड़क निर्माण में लापरवाही और तेज रफ्तार वाहनों को लेकर स्थानीय लोग पहले से ही विरोध कर रहे थे.

By Sameer Oraon | November 23, 2025 10:24 PM

Seraikela Accident, सरायकेला : सरायकेला गम्हरिया अंचल के पालोबेड़ा में गिट्टी लदा हाइवा (जेएच 05 सीडी-6403) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मिट्टी के घर पर पलट गया. हादसे में बीरबल मुर्मू (30) और उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी अनुश्री मुर्मू की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी सेफाली मुर्मू घायल हो गयी. घटना रविवार सुबह करीब 5:30 बजे की है. चालक मौके पाकर फरार हो गया. हादसे की सूचना पर कांड्रा थाना पुलिस पहुंची और हाइवा को जब्त कर लिया. वहीं, मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. प्रशासन ने परिवार को सरकारी स्तर पर हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीणों का विरोध जारी रहा.

ग्रामीणों ने की एजेंसी से 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग

जानकारी के मुताबिक हाइवा लीडिंग कंस्ट्रक्शन नामक एजेंसी की है. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. एजेंसी के मैनेजर मंजीत सिंह को ग्रामीणों ने घेर लिया और मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करने लगे. करीब 10 घंटे की वार्ता के बाद 25 लाख रुपये मुआवजा पर सहमति बनी. अंतिम संस्कार के लिए तत्काल एक लाख रुपये दिया गया. शेष राशि का भुगतान 26 नवंबर तक किया जायेगा. वहीं, एजेंसी द्वारा नया घर का निर्माण करवाने की बात कही गयी है. मुआवजे को लेकर हुई वार्ता के बाद शाम करीब 4 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Also Read: झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, कहा- SIR के लिए BLO घर आएं तो बना लें बंधक

पत्नी बोलीं- स्वेटर पहनने में हुई देरी, वरना बच जाती दोनों की जान

मृतक बीरबल की पत्नी सेफाली मुर्मू ने बताया कि घटना के वक्त घर में तीन सदस्य ही थे. तीनों करीब 5:15 बजे तक उठ गये थे. पत्नी उठकर बाहर निकलने के लिए दरवाजे तक आ गयी थी. वहीं, बेटी को स्वेटर पहनाने के लिए पति अंदर ही रह गये थे. इसी बीच तेज रफ्तार हाइवा घर के ऊपर पलट गया. पत्नी के अनुसार, अगर बेटी को स्वेटर पहनाने के लिए पति अंदर नहीं रुकते तो शायद दोनों की जान बच जाती. वर्तमान में घर में पत्नी, एक पुत्र और माता-पिता हैं. बीरबल ही मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

जिसने किया तेज रफ्तार का विरोध, उसी के ऊपर पलटा हाइवा

ग्रामीणों के अनुसार, करीब 55 करोड़ रुपये से हांड़ीभांगा से कालाझोर तक करीब 18 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. उक्त मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन चलाने का विरोध और अधूरी सड़क पर वाहनों को नहीं चलाने को लेकर बीरबल हमेशा विरोध कर रहा था. दुर्भाग्य से जिसने तेज रफ्तार वाहनों का विरोध किया, उसी के ऊपर हाइवा गिर गया.

रात होते ही बढ़ जाती है वाहनों की रफ्तार

घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. साथ ही सड़क निर्माता एजेंसी व संबंधित वाहन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि कांड्रा के हाड़ीभंगा से हुदू होते हुए सीनी तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण में लगे वाहनों की रफ्तार रात होते ही बढ़ जाती है. तेज रफ्तार वाहनों का ग्रामीण लगातार विरोध करते आ रहे हैं, फिर भी हालत नहीं सुधरे. ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग को एजेंसी गंभीरता से लेती, तो यह हादसा नहीं होता. वार्ता में बीडीओ साधुचरण देवगम, मुखिया सुगी मुर्मू, पंसस मोनो टुडू, ग्राम प्रधान राग्धु किस्कू, प्रखंड समन्वक सावन सोय, कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू व झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के के अलावा एजेंसी की ओर से मैनेजर मंजीत सिंह व साइट इंचार्ज रंजन कुमार आदि शामिल थे.

बैठक के बाद लगातार दो घटनाओं में गयी पांच की जान

सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और सड़क किनारे अवैध पार्किंग आदि मामलों को लेकर शुक्रवार को ही उपायुक्त ने जिला प्रशासन व विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. साथ ही वाहनों के तेज रफ्तार और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये थे. बैठक के बाद लगातार दो दिनों में सड़क दुर्घटना ने पांच की जान ले ली है. शनिवार को राजनगर में तेज रफ्तार हाइवा टोटो के ऊपर पलट गया था, जिससे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी थी.

Also Read: मुंबई में चमका झारखंड की बेटी पूजा का हुनर, आमिर खान भी हो गए मुरीद!