Saraikela Kharsawan News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में 77वां गणतंत्र दिवस भव्य और सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया गया. इस अवसर पर ध्वजारोहण समारोह, जेल अदालत, चिकित्सा जांच शिविर और विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रोग्राम में न्यायपालिका, जिला बार एसोसिएशन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.
सिविल कोर्ट परिसर में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत सिविल कोर्ट परिसर, सरायकेला-खरसावां में ध्वजारोहण के साथ हुई. इस अवसर पर रामाशंकर सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. ध्वजारोहण समारोह में अन्य न्यायिक पदाधिकारी और जिला बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे. समारोह ने गणतंत्र दिवस के महत्व और संविधान के मूल्यों को नागरिकों के बीच जागरूक करने का संदेश दिया.
जेल अदालत और विधिक जागरूकता कार्यक्रम
ध्वजारोहण के बाद मंडलीय कारागार, सरायकेला में जेल अदालत-सह-चिकित्सा जांच शिविर एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में और अनामिका किस्कू, सचिव डीएलएसए (प्रभारी) के पर्यवेक्षण में किया गया. जेल अदालत में श्रीमती लूसी सोसेन टिग्गा, माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, और अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे.
बंदियों को प्रेरित करने का संदेश
एसडीजेएम आशीष अग्रवाल ने कैदियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए 26 जनवरी 1950 के ऐतिहासिक महत्व, संविधान के मूल्यों और न्यायपालिका की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कैदियों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कैदियों से संवाद कर उनकी विधिक सहायता और प्रतिनिधित्व की स्थिति की जानकारी ली. जेल अधीक्षक ने कार्यक्रम की मेजबानी की और सभी गतिविधियों का समन्वय किया.
खेल प्रतियोगिताओं और सम्मान
जेल में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बंदियों को न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया. जेल परिसर की स्वच्छता बनाए रखने में योगदान देने वाले कैदियों को भी पदक प्रदान किए गए. जेल अदालत में कुल 06 आवेदन सुनवाई के लिए लिए गए, जिनमें से 04 कैदियों को रिहा किया गया, जो कार्यक्रम की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही.
महिला बंदियों के लिए विशेष कार्यक्रम
न्यायिक पदाधिकारियों ने महिला वार्ड का भ्रमण कर महिला कैदियों से संवाद किया. महिला कैदियों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे कार्यक्रम भावनात्मक और प्रेरणादायक बना. विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाली महिला कैदियों को सम्मानित किया गया. अनामिका किस्कू ने कैदियों को फ्री विधिक सहायता और अन्य कानूनी अधिकारों की जानकारी दी. उन्होंने पैरा लीगल वालंटियर्स को मामलों की सतत निगरानी करने का निर्देश भी दिया.
नालसा वीपीएसवाई 2025 के तहत जागरूकता कार्यक्रम
इस अवसर पर नालसा, नई दिल्ली और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के निर्देशानुसार नालसा वीर परिवार सहायता योजना (वीपीएसवाई) 2025 के तहत प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. यह पहल पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए समर्पित है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड के सरायकेला में सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में रिपब्लिक डे प्रोग्राम, भारत माता का पूजन
संविधान, न्याय और समावेशी समाज के लिए प्रतिबद्धता
यह आयोजन संविधान की भावना, न्याय, सुधार और समावेशी समाज के निर्माण के प्रति न्यायपालिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जेल अदालत, खेल, शिक्षा और विधिक जागरूकता के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि कैदियों और समाज के सभी वर्गों को समान अवसर और अधिकार प्राप्त हों.
इसे भी पढ़ें: मोरहाबादी से राज्यपाल का संदेश, शिबू सोरेन को पद्मभूषण झारखंड का गौरव, मंईयां सम्मान और पेसा नई मिसाल बने
