Seraikela Kharsawan News : गर्भवती की मौत, ससुराल वालों पर हत्या की शिकायत दर्ज
पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
चांडिल. चांडिल थाना के हुमीद गांव निवासी रितु प्रमाणिक (19) की शुक्रवार रात में टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. रितु के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों ने पति जयंत प्रमाणिक, ससुर मलय प्रमाणिक व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार रितु प्रमाणिक की शादी एक वर्ष पूर्व हुमीद गांव निवासी जयंत प्रमाणिक के साथ हुई थी. रितु प्रमाणिक 9 माह की गर्भवती थी. शुक्रवार को संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गई. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुवा ने बताया कि रितु प्रमाणिक की मौत टीएमएच में हुई है. उसके मायके वालों ने शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सीने में जलन होने पर रितू को टीएमएच में भर्ती कराया
जानकारी के अनुसार रितु प्रमाणिक नौ माह की गर्भवती थी. उसके परिजनों के अनुसार रितु के सीने में दर्द होने की बात पर अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं रितु के मायके वाले साजिश के तहत हत्या करने की बात कह रहे हैं. चांडिल पुलिस पति जयंत प्रमाणिक, ससुर मलय प्रमाणिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
