Seraikela Kharsawan News : अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें : समीर सावैयां

सरायकेला में शनिवार को जिला पुलिस ने “प्रहरी पहल” अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला.

By AKASH | October 11, 2025 11:15 PM

सरायकेला.

सरायकेला में शनिवार को जिला पुलिस ने “प्रहरी पहल” अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला. सरायकेला और चांडिल अनुमंडलों में एसडीपीओ के नेतृत्व में यह मार्च आयोजित हुआ. सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया ने पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त लगायी और व्यापारियों व नागरिकों से निडर होकर कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सके. एसपी के निर्देश पर जिले के सभी अंचल निरीक्षकों और थाना प्रभारियों ने बल के साथ पैदल मार्च निकाला. इस दौरान नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी, अवैध पार्किंग और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने पर जोर दिया गया. पुलिस ने लोगों से क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की. मौके पर थाना प्रभारी विनय कुमार समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है