Seraikela Kharsawan News : समस्याएं करें दूर, लोगों तक पहुंचाएं योजनाएं : सांसद

समस्याएं करें दूर, लोगों तक पहुंचाएं योजनाएं : सांसद

By ATUL PATHAK | May 22, 2025 11:02 PM

खरसावां. खूंटी के सांसद काली चरण मुंडा ने गुरुवार को खरसावां के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ बारी-बारी से बैठक की. सीओ कप्तान सिंकु व बीडीओ प्रधान माझी को विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि खरसावां अंचल कार्यालय से जुड़े मामलों में काफी शिकायतें मिल रही हैं. अधिकारी संवेदनशील हो कर जनहित से जुड़े मामलों का निष्पादन करें. बीडीओ को आवास व मनरेगा से जुड़े कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. सड़क निर्माण कार्यों में मिल रही शिकायतों को दूर करने को कहा.

बिजली आपूर्ति में सुधार लाने का निर्देश: बिजली विभाग के अभियंताओं से बिजली आपूर्ति में सुधार लाने का निर्देश दिया. खरसावां-कुचाई क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति की शिकायतें मिल रही हैं. प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार ने गुलदस्ता भेंट कर सांसद का स्वागत किया.

कार्यकर्ता संगठन की मजबूती पर काम करें :

सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को और सशक्त बनाने, जनसंपर्क कर लोगों को पार्टी के नीति-सिद्धांतों से अवगत कराने को कहा. बैठक में प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, मो भुट्टो, अकबर जिया, शंकर लोवादा, साकारी दोंगो, राजू मुश्ताक, तनुज प्रधान समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है