Seraikela Kharsawan News : खरसावां में जेएलकेएम की संगठनात्मक बैठक आयोजित
खरसावां के आकर्षणी गेस्ट हाउस में शनिवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष तपन कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई.
खरसावां.
खरसावां के आकर्षणी गेस्ट हाउस में शनिवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष तपन कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. पार्टी के कोल्हान अध्यक्ष नवीन महतो के निर्देश पर आयोजित बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में संगठन विस्तार करने को लेकर मंथन किया गया. अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के नीति सिद्धांतों की जानकारी देकर संगठन से जोड़ने तथा इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ने पर विचार-विमर्श किया गया. लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. आठ अगस्त को शहीद निर्माण महतो का शहादत दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में केंद्रीय महासचिव पांडुराम हाइबुरु ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाएंगे तथा हर वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ेंगे. बैठक में विजयलक्ष्मी, बेबी महतो, विजय महतो, मंगल दास, ललित महतो, विश्वजीत साहू, संजय जारिका, महेश्वर महतो, मंगल दास, अजय महतो, हर्षित महतो, संजय महतो, सुमित महतो, विश्वजीत साहू उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
