Seraikela Kharsawan News : मुटुदा : घर में घुसकर सो रहे अधेड़ की गला रेतकर हत्या

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना अंतर्गत अतिनक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती गांव मुटुदा में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी.

By AKASH | November 6, 2025 11:26 PM

चांडिल/चौका.

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना अंतर्गत अतिनक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती गांव मुटुदा में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. यह घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान सोयना मुंडा (57) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त मृतक अपनी पत्नी और 11 वर्षीय दिव्यांग पुत्री के साथ घर में सो रहा था. अगले दिन सुबह पड़ोसियों ने देखा कि सोयना मुंडा खाट पर लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ा है और उसकी गर्दन पर तेज धारदार हथियार से वार किया गया है. घटना के बाद से मृतक की पत्नी घर से लापता है.

सूचना मिलने में हुई देरी, पुलिस को पहुंचने में करनी पड़ी मशक्कत

घटना की जानकारी बुधवार को ग्रामीणों ने चौका थाना को दी. सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह चौका पुलिस दल काफी प्रयासों के बाद मुटुदा गांव पहुंचा. दुर्गम भौगोलिक स्थिति के कारण पुलिस को रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के राड़गांव से होकर बिजयगीरी डैम मार्ग के रास्ते आराहांगा तक वाहन से जाना पड़ा. वहां से पुलिस कर्मियों को करीब 15 किलोमीटर पैदल पहाड़ी रास्ता पार कर मुटुदा गांव पहुंचना पड़ा. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और ग्रामीणों की मदद से शव को पहाड़ी से नीचे उतारकर वाहन तक लाया गया. शव को सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है